Railway Update: राज्यरानी-जनसाधारण समेत 25 ट्रेनें रद्द, 26 जनवरी से पहले मेरठ-वाराणसी वंदेभारत चलने के आसार

कोहरे के कारण पहले ही 30 ट्रेनें रद्द हैं। अब बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। ये ट्रेंने एक जनवरी से 19 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। हावड़ा तक जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway Update: राज्यरानी-जनसाधारण समेत 25 ट्रेनें रद्द, 26 जनवरी से पहले मेरठ-वाराणसी वंदेभारत चलने के आसार #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #RailwayFog #26TrainsCancelled #VandeBharatTrain #MoradabadRailwayDivision #MoradabadRailwayStation #RailwayUpdateTrain #TrainCancelled #SubahSamachar