Chamoli: जीआईसी गोपेश्वर में बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन, 250 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

बच्चों में वैज्ञानिक और गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे 250 बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। इसका मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण का एकीकरण था। महोत्सव का शुभारंभ बीईओ पंकज उप्रेती ने किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के कविता पाठ (अंग्रेजी) में रम्शॉ आफरीन प्रथम, मानसी द्वितीय व राहुल चौहान तृतीय रहे। कविता (हिंदी) में पूजा रावत, कामिनी सती व सृजन नेगी, विज्ञान मॉडल में अपाला विश्नोई, स्तुति रावत व सपना नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। Uttarakhand Weather:भारी बारिशटिहरी, चमोली में नदियों का जलस्तर बढ़ा,बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल में बंद विज्ञान प्रश्नोत्तरी में शुभम बर्त्वाल, अशोक व विजयपाल ने प्रथम, जान्हवी किमोठी, इशीता रावत, हर्षित देवराड़ी व शुभम भंडारी ने द्वितीय तथा संजय, आस्था व नवल बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य करमवीर सिंह, ब्लॉक समन्वयक ओपी पुरोहित, सह समन्वयक गीता डिमरी, प्रभात रावत, मनमोहन खाली, रेखा कंडेरी, अनीता रावत, दिव्या पंवार आदि मौजूद रहे। संचालन अनूप खंडूड़ी व दीवान सिंह नेगी ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli: जीआईसी गोपेश्वर में बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन, 250 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल #CityStates #Chamoli #ChamoliNews #ChildrenScienceFestival #GicGopeshwar #ChildScientists #SubahSamachar