Hardoi News: 250 पैकेट नकली बीड़ी बरामद, एक गिरफ्तार

हरदोई। लोनार पुलिस ने कन्नौज की एक ब्रांडेड बीड़ी के नाम से क्षेत्र में बेचने के लिए लाई गए नकली बीड़ी के 250 पैकेट बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक बोलेरो को कब्जा में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी भाग निकले। लोनार पुलिस बावन-जगदीशपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बोलेरो में दो बोरी रखी मिली। इसमें बीड़ी के 250 पैकेट रखे हुए थे। बोलेरो सवार फतेहपुर के थाना कमालगंज के प्रताप नगर निवासी विजय था। जब पुलिस ने उससे बीड़ी के बारे में जानकारी चाही। तो वह जवाब नहीं दे सका। इस बीच उसके दो साथी मौका पाकर भाग निकले। पूछताछ में विजय ने बताया उसका एक साथी उसके मोहल्ला का रहने वाला अनवर है। दूसरा हरदोई के कोतवाली शहर के मोहल्ला रेलवेगंज निवासी सानू चौरसिया है।कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि पकड़े गया व्यक्ति बीड़ी और कंपनी के विषय में कोई जानकारी नहीं दे पाया। कन्नौज के गुरसहायगंज के गांधी नगर निवासी कंपनी के मैनेजर राम औतार गुप्ता से जानकारी ली गई। उन्होंने यहां पर आकर देखा, तो बीडी को नकली बताया। उनकी तहरीर पर तीनों के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: 250 पैकेट नकली बीड़ी बरामद, एक गिरफ्तार #HardoiNews #UpNews #Recvored #OneArrest #250Packet #FakeBeedi #SubahSamachar