Hisar News: वाहन चोरी, कार्ड बदलकर धोखाधड़ी और गाड़ी के साइलेंसर चोरी करने के 6 गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार
हिसार। जिला पुलिस ने वर्ष 2022 में चोरी, धोखाधड़ी, डकैती, लूटपाट करने वाले छह गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 4 गिरोह वाहन चोरी, एक गिरोह एटीएम कार्ड बदलने और एक गिरोह गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करता है। सीआईए टीम ने बाइक चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 बाइक बरामद की। सदर थाना पुलिस ने गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के 7 गुर्गों को पकड़ कर जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने चोरी के 419 मामलों को सुलझाते हुए 517 आरोपियों को काबू कर 1,53,81,390 रुपये बरामद किए। घर में चोरी करने के 168 मामलों में 224 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2,22,51,605 रुपये बरामद किए। लूट की 14 वारदात को सुलझाते हुए 33 आरोपियों को पकड़ा जिनसे 36,13,850 रुपये जब्त किए। डकैती की 5 वारदात को सुलझाते हुए 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया। छीना-झपटी की 123 वारदात को अंजाम देने पर 157 आरोपियों की गिरफ्तार कर 33,97,500 रुपये बरामद किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:47 IST
Hisar News: वाहन चोरी, कार्ड बदलकर धोखाधड़ी और गाड़ी के साइलेंसर चोरी करने के 6 गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार #Crime #Police #Arrest #Card #Atm #SubahSamachar