Hamirpur (Himachal) News: अंडर-16 छात्र क्रिकेट ट्रायल में 26 खिलाड़ी चयनित

नादौन(हमीरपुर)। अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम अमत्तर नादौन में शुक्रवार को जिला स्तरीय अंडर-16 छात्र वर्ग के लिए ट्रायल आयोजित हुए। ट्रायल प्रक्रिया सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चली, जिसमें 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला क्रिकेट महासचिव अनिल भाटिया व हमीरपुर क्रिकेट संघ के प्रधान एवं डायरेक्टर एचपीसीए प्रेम ठाकुर ने कहा कि ट्रायल में 80 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में दिव्यांश शर्मा, रिहान शर्मा, अक्षय शर्मा, साहिल कुमार, शौर्य जम्वाल, कर्मण्य पटियाल, अर्जुन शर्मा, कशिश शर्मा, अर्णव ठाकुर, ओजस मोदगिल, अर्पित शर्मा, आदर्श वशिष्ठ, शशांक वर्मा, आदित्य कौशल, मोहित गुलेरिया, उत्सव राजवीर सिंह, अरमान ठाकुर, यक्ष राणा, व्योम वशिष्ठ, पार्थ शर्मा, उदयवीर बन्याल, यश राणा, अर्श धीमान, अकंश शर्मा, यजत कपूर, असरफ व उदयवीर का चयन किया गया है। ट्रायल में दिनेश ठाकुर, गौरव सोनी, पवन शर्मा टिंका ठाकुर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अंडर-16 छात्र क्रिकेट ट्रायल में 26 खिलाड़ी चयनित #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar