Kangra News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 27 पद, साक्षात्कार 30 को

पालमपुर (कांगड़ा)। बाल विकास परियोजना भवारना क्षेत्र के तहत सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 20 सहायिका के पदों को भरने के लिए 30 सितंबर को साक्षात्कार होंगे। यह साक्षात्कार उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पालमपुर के कार्यालय में होगा। इच्छुक महिलाएं 27 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, भवारना स्थित पालमपुर कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।सीडीपीओ कुमारी रीना ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद लोअर बल्ला, अप्पर डाढ़, बल्ला, आरठ, गुजरेहड़ा, नच्छीर और पालमपुर नगर निगम के वार्ड-4 चौपाटी केंद्रों पर भरे जाएंगे। वहीं सहायिकाओं के पद विभिन्न पंचायतों और पालमपुर नगर निगम के वार्डों जैसे गदियाड़ा, थला, पदरा, दरंग-1, इंद्रपुर, रोडी, अपर चौकी, कुलायकड़, रठां, समरियाल, समूला खास, भौंटा, बगीची, डाढ़, न्याड़, बेहडू, रोपा, कस्बा जमीर, आरठ और अपर दत्तल आदि केंद्रों में भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, आवेदन करने वाली महिला उसी गांव की होनी चाहिए जहां संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है या उसके सर्वे/फीडर क्षेत्र में आती हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 27 पद, साक्षात्कार 30 को #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar