सोसायटी में वो 50 मिनट: गाजियाबाद में 31वीं मंजिल से गिरा युवक, दोस्त और एजेंट के साथ फ्लैट देख रहा था सत्यम

वैभव खंड स्थित साया गोल्ड सोसायटी की 31वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान वैशाली निवासी 27 वर्षीय सत्यम त्रिपाठी के तौर पर हुई है।हादसा रविवार रात का है, जब वह अपने दोस्त कार्तिक के साथ फ्लैट देखने गया था। उनके साथ एजेंट भी मौजूद था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लैट देखने के दौरान तीनों करीब 50 मिनट तक बिल्डिंग में रहे। जब 31वीं मंजिल पर पहुंचे तब अचानक सत्यम अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरे।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। वहीं 31वीं मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पूछताछ भी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Ghaziabad



सोसायटी में वो 50 मिनट: गाजियाबाद में 31वीं मंजिल से गिरा युवक, दोस्त और एजेंट के साथ फ्लैट देख रहा था सत्यम #CityStates #Ghaziabad #SubahSamachar