Jammu News: लकड़ी के 28 लट्ठे किए जब्त
हंदवाड़ा। पुलिस ने रविवार को दरशपोरा क्षेत्र में दो स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान मौके से 28 अवैध रूप से काटे गए लकड़ी के लट्ठे जब्त किए। इसको लेकर हंदवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान शौकत अहमद मीर और मोहम्मद अमीन तांत्रे निवासी दरशपोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:55 IST
Read More:
28 logs of wood were confiscated
Jammu News: लकड़ी के 28 लट्ठे किए जब्त #28LogsOfWoodWereConfiscated #SubahSamachar