Hamirpur (Himachal) News: बाबा बालक नाथ के दरबार में 28 हजार श्रद्धालु हुए नतमस्तक

रामनवमी बालयोगी की नगरी में भी जुटी भीड़, मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया 30,20,341 रुपये का चढ़ावा देर शाम तक पौणाहारी के जयकारों से गूंजता रहा मंदिर परिसरसंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध (हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को रामनवमी के अवसर पर 28 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने देर शाम तक कतारों में लगकर पौणाहारी का गुणगान करते हुए दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को लंगर भी बांटा गया। भीड़ को नियंत्रित करने में कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नवरात्र के समापन के चलते शक्तिपीठों में माता रानी का आशीर्वाद लेने के बाद पंजाब सहित देश-विदेश के श्रद्धालु बालक रूपी के दर्शन करने पहुंचे।रविवार को कुल 30,20,341 रुपये का चढ़ावा चढ़ा। बहुमूल्य धातुओं में सोना 03 ग्राम 620 मिलीग्राम, चांदी 301 ग्राम 100 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई। वहीं विदेशी मुद्राओं में इंग्लैड के 170 पाउंड, यूएसए के 758 डॉलर, कानाडा के 135 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के 50 डॉलर, यूएई दिरहाम 25, न्यूजीलैंड के 50 डॉलर विदेशी मुद्राओं के रूप में प्राप्त हुए। मंदिर में देर रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही।कोटमंदिर में रविवार को 28 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। -राजेंद्र गौतम,एसडीएम बड़सर, न्यास अध्यक्ष बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बाबा बालक नाथ के दरबार में 28 हजार श्रद्धालु हुए नतमस्तक #28ThousandDevoteesBowedDownInTheCourtOfBabaBalakNath #SubahSamachar