Sirohi: दो दिन पूर्व हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
पिंडवाड़ा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में जिले में लूट और अपहरण जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पिंडवाड़ा थाना प्रभारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में टीम ने 22 मार्च 2025 को मामाजी थान, पिंडवाड़ा में हुई अपहरण की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई तेरसाराम पुत्र हुसाराम गरासिया (निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर) नानाराम पुत्र हुसाराम गरासिया (निवासी कालिडुगरी, मेरपुर, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर) वागाराम उर्फ बालमनाथ पुत्र हेमाराम गरासिया (निवासी गोगरूद, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर) कैसे दिया वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार, तेजा का वास, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर में रहने वाले हनिश पुत्र नरसाराम गरासिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी हाथों में लकड़ियां लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पिता नरसाराम के साथ मारपीट की। जब उनकी माता मोवीदेवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी उनके पिता को जबरन बंधक बनाकर टैंपो में डालकर ले गए। परिजन ने रातभर नरसाराम की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पढ़ें:नशे की मिनी फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5.5 किलो डोडा पोस्त और नकदी की गई बरामद; जानें पुलिस की तत्परता और सफलता मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंडवाड़ा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वारदात में उपयोग किया गया टैंपो भी जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल अरजी, चुन्नीलाल, मांगीलाल, तुलसाराम और जितेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:55 IST
Sirohi: दो दिन पूर्व हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiHindiNews #SirohiViralNews #SirohiLatestNews #SubahSamachar