Israel Buses Explode: इस्राइल में एक बाद एक तीन धमाके; बसों में विस्फोट, नेतन्याहू सरकार ने आतंकी हमला बताया

इस्राइल में गुरुवार शाम एक के बाद एक तीन धमाके हुए। इस्राइली पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को केंद्रीय शहर बैट याम में तीन बसों में बम विस्फोट हुए। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने इसे आतंकी हमला करार दिया है। इस बीच रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने हमले के लिए फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा बैठक करने वाले हैं। हमले ऐसे वक्त हुए हैं, जब हमास और इस्राइल में युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों का आदान-प्रदान किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel Buses Explode: इस्राइल में एक बाद एक तीन धमाके; बसों में विस्फोट, नेतन्याहू सरकार ने आतंकी हमला बताया #World #International #IsraelBusesExplode #TerrorAttack #HamasCeasefireDeal #SubahSamachar