Noida: MUIT के नोएडा परिसर में 3 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नाटक ने सभी का मोहा मन
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा परिसर में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत और विश्वविद्यालय से परिचय कराना रहा। पहले दिन इंजीनियरिंग स्कूल, दूसरे दिन फार्मेसी, कॉन्शसनेस, ह्यूमैनिटीज और मीडिया-एनीमेशन स्कूल तथा अंतिम दिन लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल ने मेजबानी की। चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव, महानिदेशक ग्रुप कैप्टन (प्रो.) ओपी शर्मा, कुलपति डॉ. भानु प्रताप सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश छिमवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरणादायी संबोधन दिए। डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने अनुशासन और जिम्मेदारी का महत्व बताया। छात्रों को स्टार्टअप अवसरों और प्लेसमेंट सेल से परिचित कराया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और एंटी-रैगिंग नाटक ने सभी को प्रभावित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:03 IST
Noida: MUIT के नोएडा परिसर में 3 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नाटक ने सभी का मोहा मन #CityStates #Noida #MaharishiUniversity #MuitNoida #MaharishiUniversityOfInformationTechnology #SubahSamachar