Basti News: तीन सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, दो घायल

छावनी थाने के चपिलांव, सोनहा के पचमोहनी पड़ाव पर हुईं दुर्घटनाएं बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे 48 वर्षीय संजय सिंहमेला देखने जाते समय दूसरी बाइक से टकराई सुरंजन की बाइकसंवाद न्यूज एजेंसीबस्ती। तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। इनमें दो घटनाएं दो बाइकों की टक्कर में हुईं, जबकि दूसरी घटना में बाइक सड़क पर टहल रहे छुट्टा पशु से टकराने की वजह से हुई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। विक्रमजोत प्रतिनिधि के मुताबिक, छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत टूटीभीटी संपर्क मार्ग पर रविवार देर रात चपिलांव गांव निवासी 48 वर्षीय संजय सिंह की बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। संजय सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह एक ट्रैक्टर एजेंसी पर सेल्समैन का कार्य करते थे। उनके बेटे विनोद सिंह की 30 जनवरी को शादी तय है। उसका कार्ड बांटने वह विक्रमजोत बाजार गए थे। वापस आते समय अपने गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक पशु उनकी बाइक के आगे आ गया। उससे बाइक टकराने की वजह से संजय सिंह के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आ गई। सूचना पाकर परिवार के लोग इलाज के लिए अयोध्या के एक निजी चिकित्सालय लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि मृतक कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सल्टौआ प्रतिनिधि के मुताबिक, बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के पचमोहनी पड़ाव पर दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बगढरवा मेला देखने जा रहे 22 वर्षीय सुरंजन पुत्र छोटई निवासी पकरीमोती और दूसरी बाइक पर सवार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव के संदीप (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग एंबुलेंस से उपचार के लिए दोनों को पीएचसी सल्टौआ ले गए। वहां से डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने सुरंजन को मृत घोषित कर दिया। हालत बिगड़ने पर संदीप को लखनऊ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। उधर, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डुमरियागंज मार्ग पर स्थित लिटिल फ्लाॅवर स्कूल के समीप रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देखकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलने पर घायल बाइक चालक आलोक (25) निवासी डम्मरजोत थाना वाल्टरगंज के परिवार के लोग पहुंच गए और 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident



Basti News: तीन सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, दो घायल #Accident #SubahSamachar