Katni News: कटनी सराफा बाजार चोरी कांड का खुलासा, दो सगे भाई और तीन नाबालिग गिरफ्तार
कटनी जिले के सराफा बाजार में हुई लाखों की चोरी पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक लाख से अधिक चांदी के जेवरात जब्त हुए हैं। आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया है। पूरे मामले कर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली थाने से थोड़ी ही दूरी में हुई सराफा कारोबारी राधेश्याम स्वर्णकार की ज्वैलरी की दुकान में लाखों के चांदी के जेवरात की चोरी की शिकायत पर कटनी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन विधि उल्लंघनकारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख मूल्य के चांदी के जेवर बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 10-11 अक्तूबर की दरमियानी रात का है जब सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में सेंधमारी की थी। दुकान संचालक राधेश्याम स्वर्णकार ने लिखित शिकायत पर दर्ज कराई थी कि सुबह पहुंचने पर दुकान का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। चोर तिजोरी नहीं तोड़ पाए, लेकिन चांदी के जेवर, अंगूठी, पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका और चूड़ियां आदि करीब 95 हजार कीमत का माल लेकर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 872/2025, धारा 341(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ये भी पढ़ें-बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी और सायबर सेल की मदद से चोरी की गुत्थी थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में सुलझाई है इसके लिए विशेष टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और सायबर सेल की तकनीकी सहायता से तीन संदेहियों की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद जबलपुर भाग गए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जबलपुर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर बताया कि तीनों ने मिलकर दुकान का ताला तोड़ा और जेवरों को आपस में बांट लिया था।फिलहाल तीनों आरोपी जबलपुर के हनुमानताल निवासी बताए गए जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 11:02 IST
Katni News: कटनी सराफा बाजार चोरी कांड का खुलासा, दो सगे भाई और तीन नाबालिग गिरफ्तार #CityStates #Crime #Katni #MadhyaPradesh #MpNews #KatniTheft #BullionMarket #SilverJewellery #RealBrothersThieves #SubahSamachar