Hamirpur (Himachal) News: बणी में पेट्रोल पंप मालिक से 30 ग्राम चिट्टा बरामद
सलौणी (हमीरपुर)। एसआईयू और बड़सर थाना पुलिस ने बणी में पेट्रोल पंप में दबिश देकर मालिक को 30 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी पर इससे पहले भी ऊना जिले के बंगाणा थाने में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। एमबीए पास आरोपी से पहले भी पुलिस ने चिट्टा बरामद किया था। लाखों रुपये के चिट्टे के साथ पुलिस टीम ने आरोपी को बुधवार रात को धरा है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। चिट्टा तस्करी पर हमीरपुर पुलिस की यह बड़ी चोट है। गुप्त सूचना के आधार पर हमीरपुर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) और बड़सर थाना पुलिस टीम ने बड़ी मुस्तैदी से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप के कार्यालय में ही यह नशीला पदार्थ रखा हुआ था। एक पॉलिथीन लिफाफे में 28.38 ग्राम तथा दूसरे लिफाफे में 02.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान आशीष कुमार ईशु पुत्र नरेश कुमार गांव सेरी डाकघर बणी तहसील बड़सर के रूप में है। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह चिट्टा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था। आरोपी आशीष लंबे समय से हमीरपुर पुलिस की रडार पर था। पुलिस की रेड पर पेट्रोल पंप मालिक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 23:38 IST
Hamirpur (Himachal) News: बणी में पेट्रोल पंप मालिक से 30 ग्राम चिट्टा बरामद #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar