Ambedkar Nagar News: 30 लाख क्विंटल गन्ने की हुई पेराई

अंबेडकरनगर। सवा माह में अकबरपुर चीनी मिल में 30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। इसके साथ ही 22 दिसंबर तक 30 हजार से अधिक किसानों को 79.30 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।अकबरपुर चीनी मिल में पेराई का काम तेजी से चल रहा है। 21 नवंबर से शुरू हुए पेराई सत्र के बीच 30 दिसंबर तक 30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। लगभग 40 हजार किसानों के गन्ने की खरीद हो चुकी है। जिले में 48 हजार किसानों ने 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की बुआई कर रखी है। इसे देखते हुए शासन से जिले को 103 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य दिया गया है।गन्ना किसानों की सुविधा के लिए गेट समेत कुल 38 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। गन्ने की खरीद सुचारु रूप से हो सके, इसके लिए जिम्मेदारों को समय-समय पर दिशा-निर्देश तो दिए गए लेकिन पेड़ी गन्ना किसानों को समय पर पर्ची न मिलने से उन्हें काफी दिक्कत हुई। इसे लेकर किसानों ने चिंता भी जताई।इस बीच सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर तक 30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। बताया कि 28 दिसंबर तक गन्ने की बिक्री करने वाले लगभग 30 हजार किसानों का 79.30 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि न सिर्फ सुचारु रूप से गन्ने की खरीद की जाएगी बल्कि समय पर भुगतान भी किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: 30 लाख क्विंटल गन्ने की हुई पेराई #Sugarcane #SugarFactory #SubahSamachar