Himachal: बालीचौकी में भरभरा कर गिरा 30 कमरों का मकान, लाइव वीडियो आया सामने

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बालीचौकी उपमंडल के मुख्य बाजार में बीती रात को दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार जमींदोज मकान बली राम और बीरी सिंह का है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: बालीचौकी में भरभरा कर गिरा 30 कमरों का मकान, लाइव वीडियो आया सामने #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HouseCollapsedMandi #SubahSamachar