Hamirpur (Himachal) News: 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए पौणाहारी के दर्शन

दियोटसिद्ध(हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चल रहे चैत्र मास मेलों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर में बुधवार को लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। बुधवार के दिन मंदिर में 37,89,772 रुपये चढ़ावा चढ़ा। बहुमूल्य धातुओं में सोना 13 ग्राम 440 मिलीग्राम और चांदी 572 ग्राम 330 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई है। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने कहा कि 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। हर दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। इसी के तहत मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों को बुलाकर पुलिस कर्मचारियों, मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मचारियों, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए पौणाहारी के दर्शन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar