Hamirpur (Himachal) News: पहाड़ी से गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत

सुजानपुर (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत चमियाणा के बुहला गरोडू गांव में मंगलवार को एक युवक मृत अवस्था में पहाड़ी से नीचे पाया गया। माना जा रहा है कि युवक की मौत पहाड़ी से नीचे गिरने से हुई है। मृतक युवक की पहचान विनोद कुमार आयु 30 वर्ष पुत्र ध्यान चंद के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने तालाश शुरू की। इस दौरान रास्ते में पहाड़ी से नीचे उनका बेटा मृत अवस्था में पाया गया। ध्यान चंद ने इसकी सूचना पंचायत को दी। पंचायत के उपप्रधान सुभाष चंद ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ सुजानपुर सतपाल शर्मा ने बताया कि युवक दिहाड़ी मजदूरी करता था। सोमवार रात के समय में जब युवक अपने घर वापस आ रहा था तो पहाड़ी से करीब 70 फुट नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों ने कोई संदेह जाहिर नहीं किया है और युवक की मौत पहाड़ी से नीचे गिरने से हुई है। पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hamirpur news



Hamirpur (Himachal) News: पहाड़ी से गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत #HamirpurNews #SubahSamachar