Noida News: आठ प्रोजेक्ट में 1948 करोड़ के निवेश से बनेंगे 3005 फ्लैट

- यूपी रेरा ने 8 और प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, नोएडा के अलावा आगरा, लखनऊ में हैं प्रोजेक्टमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपीरेरा) ने प्रदेश में बिल्डरों के 8 और प्रोजेक्ट के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्ट में 1948 करोड़ रुपये की लागत से 3005 फ्लैट व दुकानें तैयार होंगी। नोएडा के अलावा लखनऊ, आगरा व अन्य शहर में इन प्रोजेक्टों का जल्द निर्माण शुरू होगा। पिछले सप्ताह भी यूपी रेरा ने 20 से अधिक प्रोजेक्टों का पंजीकरण किया था। यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि यूपी रेरा की 185वीं बैठक में प्रोजेक्टों के पंजीकरण के प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें 8 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। इनमें एक गौतमबुद्ध नगर, तीन लखनऊ, एक आगरा, एक झांसी, एक फिरोजाबाद और एक प्रयागराज का प्रोजेक्ट शामिल है। करीब 1,948 करोड़ के निवेश से 3005 यूनिट का निर्माण होगा। इसमें आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार साल के अंदर इन प्रोजेक्टों को पूरा किया जाएगा। यूपी रेरा के नियमों का पालन करना होगा। नोएडा के प्रोजेक्ट में 1039 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी 21 प्रोजेक्टों को एनओसी जारी की गई थी। इनमें आठ प्रोजेक्ट गौतमबुद्ध नगर के थे। जिले के आठ प्रोजेक्ट में 5277 करोड़ से 5079 फ्लैट और दुकानें बनेंगी। जबकि कुल 21 प्रोजेक्ट में 10866 यूनिट बननी हैं। जिन पर 7035 करोड़ रुपये का निवेश होगा। अफसरों ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर का अच्छा रुख होने के कारण ही नए-नए बिल्डर प्रोजेक्ट आ रहे हैं। त्योहार के दौरान में काफी बुकिंग होने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आठ प्रोजेक्ट में 1948 करोड़ के निवेश से बनेंगे 3005 फ्लैट ##UPRERA#NOIDA#GRNOIDA #SubahSamachar