Kangra News: शाहपुर खंड में 301 स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
विजयदशमी उत्सव शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम रैत (कांगड़ा)। शाहपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहपुर खंड की ओर से विजयदशमी उत्सव शताब्दी वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेश कुमार ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त हवलदार एवं बलिदानी सूबेदार मेजर पवन जरयाल के पिता गरज सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विपिन कुमार, सह प्रांत कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के तहत सात प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी शृंखला विजयदशमी 2026 तक चलेगी। विपिन ने कहा कि आज का आयोजन इस शृंखला का प्रथम कार्यक्रम है। इसके बाद विशाल गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक घर तक पहुंचकर संघ के पंच परिवर्तन विषय समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। तीसरे चरण में प्रत्येक मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में 301 स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया और 163 समाजबंधु एवं भगिनियां अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 19:51 IST
Kangra News: शाहपुर खंड में 301 स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन #301VolunteersTookOutAMarchInShahpurBlock. #SubahSamachar