Rajasthan: पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में 30 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
सिरोही के पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर एक कार से 30.400 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पोकरराम पुत्र जेठाराम जाट (चिलका) और खंगाराराम पुत्र राणाराम देवासी शामिल हैं। जब्त किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 4.56 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मालेरा तिराहा पर नाकाबंदी की गई थी। जांच के दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रोका गया, जिसमें छिपाकर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त पाया गया। यह भी पढ़ें-Jalore Weather:जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल आरोपियों और कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि डोडा पोस्त कहां से लाया गया और किस जगह ले जाया जाना था। कार्रवाई में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत, उपनिरीक्षक प्रभुराम, डीएसटी टीम सिरोही के सहायक उपनिरीक्षक शिवपालसिंह, कांस्टेबल जीवाराम, कांस्टेबल अरविंद और कांस्टेबल चुन्नीलाल शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:09 IST
Rajasthan: पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में 30 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SubahSamachar