Agra: कोटे के चावल भरी गाड़ी पकड़ी, हिरासत में चालक; जांच में जुटे आपूर्ति विभाग के अधिकारी
आगरा के खेरागढ़ में कागारौल रोड पर मंडी समिति के सामने से पुलिस ने कोटे के चावल ले जाते हुए मैक्स को पकड़ लिया। गाड़ी में 31 कट्टे चावल के भरे हुए थे, जिन्हें कागारौल क्षेत्र के गांव दिगरौता से लोड किया गया था। पुलिस ने गाड़ी चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने चावल की जांच कर फोर्टिफाइड होने की पुष्टि कर कब्जे में ले लिया। मैक्स में बिना किसी वैध कागजात के चावल की खेप ले जाई जा रही थी। कागारौल रोड स्थित मंडी समिति के समीप शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और चालक माल के कोई कागज नहीं दिखा सका तो वाहन को कब्जे में लेकर चालक योगेश निवासी खानपुर खेरागढ़ को हिरासत में ले लिया गया। सूचना पर आपूर्ति विभाग के एआरओ सूर्य प्रकाश पाठक, निरीक्षक अमरनाथ मौर्य, सुमलिका सक्सेना ने पहुंच चावल की जांच करने पर फोर्टिफाइड पाया। एआरओ ने बताया कि 31 कट्टे फोर्टिफाइड चावल पकड़ा गया है, जो कोटेदारों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित किया जाता है। पकड़े चावल को पहाड़ी कलां के डीलर की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है।चालक से जानकारी कर अन्य सम्मिलित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। कस्बा के एक व्यक्ति का चावल बताया जा रहा हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:11 IST
Agra: कोटे के चावल भरी गाड़ी पकड़ी, हिरासत में चालक; जांच में जुटे आपूर्ति विभाग के अधिकारी #CityStates #Agra #KheragarhRationRiceSeized #QuotaRiceBlackMarketing #FortifiedRice #KagarolRoad #PoliceCustody #SupplyDepartment #BeneficiaryDistribution #चावलबरामदगी #कोटाचावलकालाबाजारी #फोर्टिफाइडचावल #SubahSamachar