Deoria News: बिजली निगम के जेई ने बकाया में 31 लोगों की बिजली काटी
बिजली निगम के जेई ने बकाया में 31 लोगों की बिजली काटीअवैध रूप से बिजली जलाने वाले सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की दी तहरीर संवाद न्यूज एजेंसीसलेमपुर। बिजली निगम के जेई ने बुधवार को नगर के पिपरा मोहन वार्ड में बिजली चेकिंग की। इसमें 31 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने के चलते लाइन काट दी गई। वहीं, सात लोग अवैध रूप से बिजली जलाते पाए गए। उन पर कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। कटिया कनेक्शन व अवैध बिजली जलाने के चलते इन दिनों लगातार ट्रांसफॉर्मर जल रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए निगम ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर में चेकिंग अभियान चला रहा है। नगर के पिपरा मोहन वार्ड में अवर अभियंता राम अशीष राम ने 38 उपभोक्ताओं की जांच की। इसमें 31 लोगों का अधिक बिल बकाया होने के चलते तार कटवा दिया। अवर अभियंता राम अशीष राम ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। चोरी से बिजली जलाने के मामले में कोतवाली पुलिस को मुन्नी देवी, संजय तिवारी, राघवेंद्र पाठक, संगीता देवी समेत सात लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज करने की तहरीर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
Deoria News: बिजली निगम के जेई ने बकाया में 31 लोगों की बिजली काटी #31ElectricConnectionCut #SubahSamachar