हरियाणा में आफत की बारिश: इस जिले में तेज बारिश से एक हफ्ते में गिर गए 32 घर, ढाणियों में पहुंचा पानी
हरियाणा में बीते एक सप्ताह से जारी बारिश ने लोगों के मकानों, फसलों और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। अकेले हिसार जिले में एक सप्ताह में कुल 32 मकान गिर चुके हैं। जुगलान गांव में मंगलवार की रात 11 मकान गिर गए। घिराय में दो, राजली में तीन, चानौत में चार मकान गिर गए। जुगलान में पंच कुलदीप बेरवाल, अर्जुन मुवाल ,विनोद बेरवाल , मनीराम अग्रवाल, सोनू इंदोरा, सलीम इंदोरा, रामकुमार और राजकुमार काजला के मकान गिर गए। बारिश से अग्रोहा खंड के गांव लांधड़ी में एक मकान की छत, सीढ़ियां और दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लांधड़ी निवासी तरूण राजपूत ने बताया कि वह मजदूरी करता है। सोमवार शाम को वह बाहर वाले कमरे में बैठा था और उसकी पत्नी खाना बना रही थी। दो लड़के व एक दोहती बरामदे में पढ़ रहे थे। इसी दौरान बारिश से मकान का एक हिस्सा गिरने की तेज आवाज आई। परिवार के सभी सदस्य बरामदे से बाहर आ गए। कुछ ही देर में मकान की छत गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भागकर आए। वहीं, मकान के मलबे के नीचे सामान दब गया। जिससे एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। गांव के तालाब में पानी ओवरफ्लो होने से ढाणियों में जाने वाले रास्ते में एक फीट तक पानी भर गया है। इस कारण 15-20 ढाणियों का रास्ता बंद हो गया। ये भी पढ़ें: हरियाणा में बर्बादी की बारिश: अंबाला-भूना में घरों में घुसा पानी, 3 ड्रेनों में आई दरार; लाडवा में तटबंध टूटा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:34 IST
हरियाणा में आफत की बारिश: इस जिले में तेज बारिश से एक हफ्ते में गिर गए 32 घर, ढाणियों में पहुंचा पानी #CityStates #Hisar #Haryana #SubahSamachar