Bahraich News: नौवागढ़ी मोहल्ले में 33 घंटे गुल रही बिजली

बहराइच। शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी की बिजली आपूर्ति 33 घंटे तक गुल रही। इस दौरान क्षेत्र की करीब पांच हजार की आबादी बिजली पानी को लेकर तरसती रही। विभागीय अधिकारी की मानें तो ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने से मोहल्लेवासियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा।शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी की आबादी सात हजार के करीब है। मोहल्ले में वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के कई स्थानों पर बिजली विभाग की ओर से छोटे-छोटे ट्रांसफार्मरों को स्थापित कर मोहल्लेवासियों की बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था बना रखी है। मोहल्ला स्थित मलानी दाल मिल के पीछे विश्वनाथ के घर के सामने विभाग की ओर से एक ट्रासंफार्मर को स्थापित कर मोहल्ले की करीब पांच हजार की आबादी को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे ट्रासंफार्मर में अचानक खराबी आ जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना संबंधित उपकेंद्र पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उपकेंद्र कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्तत के बाद अंत मेें शनिवार की रात दूसरे ट्रांसफार्मर को बदलकर आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई। 33 घंटे के बाद आपूर्ति बहाल होने से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। मोहल्लेवासियों का कहना है कि दो दिनों तक विभागीय अधिकारी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराने में ही जुटे रहे। अगर समय रहते ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता, तो इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती।पानी की किल्लत से पड़ा जूझना मोहल्ले में स्थापित ट्रांसफार्मर तकीनीकि खामियां आने के बाद खराब हो जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। विभागीय कर्मचारियों की ओर से पहले ट्रांसफार्मर में तेल डालकर उसको दुरुस्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रांसफार्मर दुरुस्त न होने से शनिवार को रात आठ बजे ट्रांसफार्मर को बदलकर आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान मोहल्लेवासियों को सामने पेयजल की समस्या बनीं रही सभी के मोबाइल भी बंद हो गए थे। -संतोष श्रीवास्तव, पूर्व सभासददो दिनों तक उठानी पड़ी परेशानी विश्वनाथ के घर के सामने लगा ट्रासंफार्मर शुक्रवार को अचानक खराब हो गया था। दो दिनों तक मोहल्लेवासियों को बिजली पानी के बिना दिन-रात गुजारना पड़ा था। बिजली ठप होने से इन्वर्टर व मोबाइल भी बंद हो गए थे। पेयजल को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। -अभिनव कुमार, मोहल्ला निवासीट्रांसफार्मर में आई भी तकनीकी खराबीट्रासंफार्मर में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से मोहल्लेवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दूसरा ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर उसको बदल दिया गया है। अब आपूर्ति पूर्व की भांति दी की जा रही है। -आनंद सिंह, एसडीओ बख्शीपुरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich News: नौवागढ़ी मोहल्ले में 33 घंटे गुल रही बिजली #LightProblem #Upnewslucknownews #BahraichNews #SubahSamachar