Ludhiana News: विदेश भेजने के नाम पर 3.35 लाख की ठगी

अमृतसर। सिमरजीत सिंह निवासी गांव पहूविड (तरनतारन) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ 3.35 लाख की ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अमृतसर में कचहरी रोड पर दीप परिसर में ट्रेवल एजेंट चिराग निवासी निका सिंह कॉलोनी के साथ संपर्क किया था। एजेंट ने उन्हें रूस भेजने का वादा करते हुए 3.35 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने न तो उन्हें विदेश भेजा न ही रुपये वापस किए। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: विदेश भेजने के नाम पर 3.35 लाख की ठगी #3.35LakhDefraudedInTheNameOfSendingAbroad #SubahSamachar