Meerut News: 345 किलो पनीर और 310 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए
मेरठ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने सोमवार को मिलावट के शक में 310 किलो सफेद व छैना रसगुल्ले, 345 किलो पनीर और 80 किलो सप्रेटा दूध नष्ट कराया। वहीं, 73 लीटर रिफाइंड पामोलीन ऑयल और 20 किलो मिल्क पाउडर सीज किया है। इनके अलावा 18 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त (खाद्य) दीपक सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पांच टीमें गठित कर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुरलीपुर और सरधना में रसगुल्ले नष्ट कराए गए जबकि जानी क्षेत्र व नंगला कुंभा में पनीर नष्ट कराया। नंगला कुंभा से ही रिफाइंड पामोलीन ऑयल और मिल्क पाउडर सीज किया गया। उन्होंने बताया कि जिन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं उनमें डोडा बर्फी, छैना रसगुल्ला, बर्फी, आटा लड्डू, छैना मिठाई, पनीर, क्रीम, पामोलीन ऑयल, सप्रेटा दूध, रिफाइंड सोयाबीन तेल और मिल्क पाउडर शामिल हैं। ये नमूने मुरलीपुर रोहटा रोड, शास्त्रीनगर, सरधना, जानी, मवाना, नंगला कुंभा और सिवालखास आदि क्षेत्रों से लिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:13 IST
Meerut News: 345 किलो पनीर और 310 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए #345KgOfPaneerAnd310KgOfRasgullasWereDestroyed. #SubahSamachar