Ayodhya News: 35 करोड़ के सोलर पार्क में होगा पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन

अयोध्या। प्रदेश की पहली सोलर सिटी अयोध्या की सौर ऊर्जा यात्रा अब नए मुकाम की तरफ कदम बढ़ाने वाली है। यहां पर 35 करोड़ रुपये की लागत से सोलर पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके माध्यम से पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। नगर निगम के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में रामनगरी को पहली सोलर सिटी का दर्जा मिलने के बाद इसे और विस्तार देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ओर से रामपुर हलवारा गांव में 165 एकड़ में फैले 40 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का विकास करने के साथ हुई। इस संयंत्र का उद्देश्य अयोध्या की लगभग 40 फीसदी बिजली की जरूरतें पूरी करना है। यह प्रतिदिन 2.5 से तीन लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है। 200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र से सालाना 8.65 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के बाद यूपीनेडा की ओर से अयोध्या को सौर शहर परियोजना के लिए मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत सौर ऊर्जा से चलने वाली नावों और सौर स्ट्रीट लाइटों का संचालन करने सहित कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन के लिए सौर ऊर्जा को अपनाया जा रहा है। शहर में सौर ऊर्जा से चलने वाले चार्जिंग पॉइंट, पेयजल के कियोस्क और सौर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से सुसज्जित किया जा रहा है। सौर सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन के माध्यम से स्थानीय निवासियों को छतों पर सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में अब नगर निगम ने बड़ी पहल की है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने अमर उजाला को बताया कि सोलर पार्क की स्थापना के प्रस्ताव काे राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शहर के बाहरी क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी कई है। इसके लिए नगर विकास विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है। इस टीम को जमीन की तलाश के साथ यूपीनेडा और सौर ऊर्जा विशेषज्ञों की मदद से कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सोलर पार्क में पांच मेगावाट का उत्पादन कर उसे ग्रिड को दिया जाएगा। इसके माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र में स्थानीय जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: 35 करोड़ के सोलर पार्क में होगा पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन #35CroreSolarParkWillProduce5MegawattElectricity #SubahSamachar