Kullu News: 35 लोगों ने किया रक्तदान

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। सिविल अस्पताल उदयपुर में अमर उजाला फाउंडेशन ने जन सहयोगी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें आठ पुलिस जवानों समेत 35 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया है। उदयपुर अस्पताल के डॉ. गौरव शर्मा के अलावा कुल्लू अस्पताल के लैब तकनीशियन तारा चंद व सहायक रंजीत के साथ नर्सिंग स्टाफ सुषमा, अनुराधा और अनीता के साथ ललित ठाकुर ने सेवाएं दीं। मंगलवार को शिविर का शुभारंभ त्रिलोकनाथ मंदिर के पुजारी लामा हिशे ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्तदान सबसे बड़ा दान है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: 35 लोगों ने किया रक्तदान #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar