MP News: देवउठनी एकादशी पर जगमगाया कटनी, रोशन हुआ कटाए घाट, इन-इन जिलों में एक साथ जले 3.51 लाख दीप
देवउठनी एकादशी, हिंदी न्यूज, एमपी न्यूज, कटनी न्यूज, श्रीराम पथ गमन, कटनी समाचार,कलेक्टर आशीष तिवारी ,नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के कटनी जिले में देवउठनी एकादशी के मौके पर आस्था और संस्कृति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। कटनी नदी के कटाए घाट पर 15 हजार दीपों से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। यह आयोजन श्रीराम पथ गमन क्षेत्र के 9 जिलों में एक साथ हुआ, जहां कुल 3 लाख 51 हजार 111 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से देवउठनी एकादशी पर यह अनूठी पहल की गई। श्रीराम पथ गमन क्षेत्र के 9 जिलों में एक साथ दीप जलाकर आस्था और एकता का संदेश दिया गया। कटनी में जिला प्रशासन, नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मिलकर कटाए घाट को 15 हजार दीपों से रोशन किया। कमिश्नर तपस्या परिहार ने कहा कि आज का दिन पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। एक ओर स्थापना दिवस और दूसरी ओर देवउठनी एकादशी पर श्रीराम पथ गमन के 9 स्थलों पर एक साथ दीप प्रज्ज्वलन हुआ। कटनी में 15 हजार दीपों से घाट का जगमगाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। ये भी पढ़ें-MP News: मुआवजे की मांग पर भड़के किसान; भीड़ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी महापौर प्रीति सूरी ने बताया कि नगर निगम के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने मिलकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा, “हमने मां जालपा और नर्मदा माई की आरती कर पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है। ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को जीवित रखने की प्रेरणा देते हैं।” कमिश्नर तपस्या परिहार ने इस आयोजन को संस्कृति को संजोने और समाज को जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:02 IST
MP News: देवउठनी एकादशी पर जगमगाया कटनी, रोशन हुआ कटाए घाट, इन-इन जिलों में एक साथ जले 3.51 लाख दीप #CityStates #Katni #MpNews #KatniNews #ShriRamPath #SubahSamachar
