Budaun News: बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 3.56 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
बदायूं के उझानी में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसा चोर 3.56 लाख रुपये निकाल ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में चोर का चेहरा भी काफी हद तक साफ दिख रहा है। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे घंटाघर मार्केट में हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कस्बे के ही बाजारकलां मोहल्ला निवासी मनोज गोयल ने बताया कि शुक्रवार को जब उन्होंने शटर खोला तब अंदर सब कुछ अस्तव्यस्त पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने केंद्र के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।इसमें चोर सब्बल से शटर का लॉक तोड़ता दिखा। इसके बाद शटर उठाकर अंदर घुसे चोर ने केबिन की रैक से पहले चाबियां निकालीं फिर दूसरी रैक खोलकर वहां रखे 3.56 लाख रुपये निकाल ले गया। ये भी पढ़ें-UP News:कश्मीर में लापता हुए सईद ने कहां गुजारे 22 साल होगी पड़ताल, एलआईयू और पुलिस खंगालेगी कुंडली अंदर घुसने से लेकर रुपये निकालकर बाहर जाते समय तक चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गोयल की सूचना पर दरोगा मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने फुटेज लेने के बाद चोर की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 23:21 IST
Budaun News: बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 3.56 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर #CityStates #Budaun #CctvFootage #Bank #Theft #SubahSamachar