Uttarakhand News: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे
नैनीतालहाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री सम्पन्न हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली और चुनाव समिति के मुख्य सलाहकार रवींद्र बिष्ट की मौजूदगी में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर 3 बजे तक बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्रों का विक्रय किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 36 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए 4, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए एक, महिला उपाध्यक्ष के लिए 2, महासचिव के लिए 3, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 2-2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक, वरिष्ठ कार्यकारिणी के 5 पदों के लिए 8, वरिष्ठ कार्यकारिणी महिला सदस्य के लिए एक, जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के 4 पदों के लिए 7 और कनिष्ठ कार्यकारिणी महिला सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र लिया गया। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान कमलेश कुमार तिवारी, राजेश शर्मा, राजीव पाठक, विशाल सिंह मेहरा, पंकज कपिल, मनीष बिष्ट, वंदना मेहरा, मीनाक्षी शर्मा, देविका तिवारी, श्वेता डोभाल, चित्रार्थ कांडपाल, संगीता पाटनी, शीतल सेलवाल सहित चुनाव कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:02 IST
Uttarakhand News: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे #CityStates #Nainital #HighCourtBarAssociationElections #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
