Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 36 हजार श्रद्धालुओं ने किए पौणाहारी के दर्शन

चैत्र मेले समाप्त होने के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे मंदिरसोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया 36,53,570 रुपये का चढ़ावासंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध(हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेले समाप्त होने के बाद भी में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दियोटसिद्ध मंदिर में बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की ओर से प्रतिदिन लाखों की संख्या में राशि का दान किया जा रहा है। मंदिर में सोमवार को 36 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। बाबा बालक नाथ मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने कहा कि सोमवार के दिन मंदिर मे हुई चढ़ावे की गणना में 22,70,670 रुपए चढ़ावे के रूप में 13,82,900 दान के रूप में रुपये कुल योग 36,53,570 हुआ। बहुमूल्य धातुओं मे सोना 12 ग्राम 160 मिलीग्राम ,चांदी 268 ग्राम 640 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई है। वहीं विदेशी मुद्राओं इंग्लैड के पांच पाउंड, यूएसए के 72 डॉलर, यूरो 10,कनाडा के 50 डॉलर, यूएई दिहराम 25 और कतर रियाल 109, ओमन रियाल भी विदेशी मुद्राओं के रूप में प्राप्त हुए। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बकरा चढ़ाने की भी प्रथा है। ऐसी प्रथा के चलते 120 बकरे बाबा को अर्पित किए गए जिनकी न्यास द्वारा खुली बोले लगाकर389400 रुपए बाबा के खजाने में जमा किए गए।कोट-मंदिर में 36 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। -राजेंद्र गौतम, एसडीएम बड़सर, न्यास अध्यक्ष, बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 36 हजार श्रद्धालुओं ने किए पौणाहारी के दर्शन #36ThousandDevoteesVisitedPaunahariInDiyotsiddh #SubahSamachar