हरियाणा में डेंगू का डंक: अब तक 367 मामले आए सामने, पानीपत में हुई बच्चे की मौत
हरियाणा में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 31 अगस्त 2025 तक डेंगू के 367 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पानीपत में डेंगू से पहली मौत हो चुकी है। मृतक बच्चे की उम्र एक साथ थी जो यूपी के शामली जिले का करने वाला था। बीते साल पंचकूला बना था डेंगू का हॉट-स्पॉट तीन सितंबर 2024 तक डेंगू के कुल 212 मामले दर्ज किए गए थे और उसके बाद से 11 दिनों में यह संख्या बढ़कर 390 हो गई थी। 2024 में हॉट स्पॉट पंचकूला था जहां 15 सितंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 390 तक पहुंच गई थी। जिलों में डेंगू से बचाव और सैंपलिंग के लिए 50 से अधिक कर्मचारियों की टीम फील्ड में काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में सैंपलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी सिविल अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त सैंपलिंग सहित उपचार संबंधित व्यवस्था रखने के निर्देश हैं। अधिकारी बताते हैं कि यह एडीज मच्छर 400 मीटर की सीमा तक ही अपने दम पर जा सकता है। किसी अन्य वाहन जैसे कार में इंसानों के साथ ये मच्छर कहीं भी जा सकता है। यह अंधेरे और ठंडी जगहों जैसे घर के कोने या कारों में छिपकर बैठता है। ये मच्छर खासकर दिन में और दोपहर के समय ही काटता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:04 IST
हरियाणा में डेंगू का डंक: अब तक 367 मामले आए सामने, पानीपत में हुई बच्चे की मौत #CityStates #Chandigarh #Haryana #Chandigarh-haryana #SubahSamachar