Noida: अब गूगल मैप पर नजर आएंगी जिले की 367 राशन की दुकानें, खाद्यान्न वितरण या कब खुलेगी दुकान कर सकेंगे पता

शहरी और देहात क्षेत्र की 367 सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब जाकर नहीं पूछना पड़ेगा कि कब खाद्यान्न मिलेगा या कब दुकान खुलेगी। बल्कि गूगल मैप पर जाकर अपने आसपास की दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता, दुकान खुलने-बंद होने आदि की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल लोकेशन मैपिंग का काम चल रहा है। ई-पॉस मशीन से कनेक्टिविटी देकर ये सुविधा एक माह में शुरू करा दी जाएगी। इस तरह की सुविधा पूरे प्रदेश में सबसे पहले केवल गौतमबुद्धनगर में ही मिल सकेगी और यह यूपी का पहला जिला होगा। जिस तरह आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल मैप पर जाकर नजदीक के अस्पताल, रेस्टोरेंट या दूसरी सेवाओं का पता लगाते हैं। उसी तरह से अब गौतमबुद्धनगर की 367 सस्ते गल्ले की दुकानों (कोटेदार) को भी ऑनलाइन मैप पर सर्च कर सकेंगे। लोकेशन के अनुसार ही नजदीक के कोटेदार की उस लोकेशन पर राशन की उपलब्धता, राशन वितरण होने या न होने, दुकान के खुलने और बंद होने की 24 घंटे की जानकारी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida: अब गूगल मैप पर नजर आएंगी जिले की 367 राशन की दुकानें, खाद्यान्न वितरण या कब खुलेगी दुकान कर सकेंगे पता #CityStates #DelhiNcr #Noida #DelhiNcrNews #FoodDepartment #SubahSamachar