Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 38 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, नौ दिन में चढ़ावा दो करोड़ के पार

सचित्रचैत्र मास मेेला : श्रद्धालु विदेशी मुद्राओं, सोना और चांदी का खूब कर रहे दान दिनभर पौणाहारी के जयकारों से गूंजता रहा मंदिर परिसर, लगीं लंबी कतारेंसंवाद न्यूज एजेंसीबिझड़ी (हमीरपुर)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को अवकाश के चलते 50 हजार श्रद्धालुओं ने पौणाहारी के दरबार में हाजिरी लगाई। चैत्र मास मेलों में नौ दिन के भीतर ही चढ़ावा दो करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मंदिर में देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गुफा में विराजमान सिद्धयोगी के दर्शनों के लिए पहुंचे रहे हैं। दर्शनों के दौरान श्रद्धालु विदेशी मुद्राओं के साथ सोना चांदी का खूब दान कर रहे हैं। रविवार को बाबा बालक नाथ का दिन माना जाता है। ऐसे में मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालु दर्शनों के लिए कतारों में लग गए थे। देर शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।श्रद्धालु क्रमबद्ध तरीके से दर्शन करते रहे। नौ दिन में बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने 2 करोड़ 60 लाख 17 हजार 490 रुपये बाबा के चरणों में अर्पित किए। इसके अलावा बहुमूल्य धातुओं में 76 ग्राम 530 मिलीग्राम सोना, 764 ग्राम 480 मिलीग्राम चांदी, विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 914 पाउंड, यूएसए 1420 डॉलर, 1250 यूरो, कनाडा के10,936 डॉलर, यूएई के 1805 दिरहम भी बाबा के चरणों में श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित किए गए। नौ दिन में बालयोगी की नगरी में श्रद्धालुओं ने 279 बकरे अर्पित किए गए। जिनकी बाबा बालक नाथ न्यास की ओर से खुली बोली लगाई गई। बोली से न्यास को 8 लाख 32 हजार 300 रुपये प्राप्त हुए।कोट रविवार को मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। राजेंद्र गौतम,न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 38 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, नौ दिन में चढ़ावा दो करोड़ के पार #38ThousandDevoteesPaidObeisanceAtDiyotsiddh #OfferingsCrossedTwoCroresInNineDays #SubahSamachar