Farrukhabad News: विवाह समारोह में 40 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ

कायमगंज। नगर के मोहल्ला गंगा दरबाजा स्थित शिवाला धाम में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के 40 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। इनमें 38 ने सात फेरे लिए और दो जोड़ों ने कलमा पढ़कर निकाह किया। शादी समारोह में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ उपहार दिए।जिले के तीन ब्लॉकों के 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह शिवाला धाम में कराया गया। योजना में प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में दिए गए। 10 हजार रुपये विवाह सामग्री व छह हजार रुपये विवाह आयोजन में खर्च किए गए। इस विवाह समारोह में 46 जोड़ो के फेरे व दो का निकाह होना था। इसमें से आठ जोड़े शामिल नहीं हुए। विवाह समारोह में कायमगंज ब्लॉक से 20 जोड़े, नगरपंचायत कंपिल से दो जोड़े, शमसाबाद ब्लॉक से 16 जोड़े, नबाबगंज ब्लॉक से दो जोड़े शामिल हुए। कुल 40 जोड़ो की शादी हुई इसमें दो मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह पढ़ाया। विवाह समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक डॉ सुरभि, पी डी रामसिंह, समाज कल्याण अधिकारी रेनू, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, बी डी ओ मोहम्मद आरिफ व संयोजक सुरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: विवाह समारोह में 40 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ #UpNews #FarrukhabadNews #Adhikari #Shadi #Jode #SubahSamachar