Hisar News: सर्कल के 3912 बड़े बकायदारों ने किया 531.61 लाख बिजली बिल का भुगतान, 337 लाख रुपये ब्याज हुआ माफ

हिसार। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बड़े बकायदारों को बिजली बिल भरने का सुनहरा मौका दिया है। उपभोक्ता 31 दिसंबर तक सरकार की ब्याज माफी योजना के तहत लंबित बिलों का भुगतान कर सकते हैं। दिसंबर माह में अब तक हिसार सर्कल के 3912 बड़े बकायेदारों ने योजना का लाभ उठाया है। बुधवार तक इन उपभोक्ताओं ने 531.61 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराकर 337.12 लाख का ब्याज माफ करवाया है। हिसार सर्कल में सबसे ज्यादा हांसी सब डिविजन के 2141 बड़े बकायेदारों ने बिल का भुगतान किया है। डीएचबीवीएन को हांसी एरिया से 237.07 लाख रुपये की रिकवरी हुई है। वहीं सबसे कम सिविल लाइन हिसार सब डिविजन के 25 बड़े बकायेदारों ने बिजली बिल भरे। योजना का लाभ उठाने के 3 दिन शेष हैं। हिसार सर्कल की 15 सब डिविजनों को हिसार वन, हिसार टू व हांसी ब्लॉक सहित एरिया वाइज 3 भागों को बांट रखा है। 28 दिसंबर तक हिसार वन क्षेत्र के 234 बड़े बकायेदारों ने 36.08 लाख रुपये का बिजली बिल का भुगतान किया है। हिसार टू क्षेत्र के 1537 बिजली उपभोक्ताओं ने 258.46 लाख रुपये जबकि हांसी के 2141 उपभोक्ताओं ने 237.7 लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान किया है।बिजली बिल के भुगतान का ब्योरा सब डिविजन बकायेदार उपभोक्ता रिकवरी (रुपये में) सिटी हिसार 209 28.71 लाखसिविल लाइन हिसार 25 7.37 लाखसातरोड़ 263 48.82 लाखआजाद नगर 207 24.77 लाखबरवाला 443 58.23 लाखबाडो पट्टी 301 85.98 लाखआदमपुर 57 4.59 लाखअग्रोहा 55 6.27 लाखबालसमंद 211 29.70 लाखहांसी सिटी 15 2.70 लाखएसयू हांसी 1638 132.82 लाखनारनौंद 302 58. 3 लाखमुंढ़ाल 77 16.59 लाखसिसाय 41 9.28 लाखउमरा 68 17.65 लाखकुल 3912 531.61 लाखसरकार के आदेशानुसार 31 दिसंबर तक ब्याज माफी के साथ उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। यह योजना लागू करके सरकार ने बड़े बकायेदारों को काफी राहत दी है। - एसएस रॉय, एसई बिजली निगम हिसार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: सर्कल के 3912 बड़े बकायदारों ने किया 531.61 लाख बिजली बिल का भुगतान, 337 लाख रुपये ब्याज हुआ माफ #Pending #BillComplain #Electrcity #SubahSamachar