जिले के 23 गांवों को जारी किए 3. 99 करोड़ रुपये : एडीसी
पीएम आदर्श ग्राम योजना : गांवों में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करें : उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही जारी होगी अगली किस्तबैठक के दौरान एडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के चयनित गांवों में चल रहे विकास कार्यों को तेज़ रफ़्तार से पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को डीआरडीए बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ग्राम विकास योजना के तहत स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किए जाने चाहिए। प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही अगली किश्त जारी की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने अन्य बुनियादी विकास कार्यों के साथ-साथ गांवों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। योजना के पहले चरण में जिले के 23 गांव शामिल हैं, जिनके लिए 3 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 42 लाख 67 हजार 406 रुपये खर्च हो चुके हैं। शेष धनराशि का शीघ्र उपयोग करने के निर्देश दिए गए। दूसरे चरण में 13 गांवों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर ज़िला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, कृषि उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, बागवानी उपनिदेशक केके भारद्वाज, ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:04 IST
जिले के 23 गांवों को जारी किए 3. 99 करोड़ रुपये : एडीसी #3.99CroreRupeesReleasedTo23VillagesOfTheDistrict:ADC #SubahSamachar