Kota News: सीएनजी पंप के पास लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां; बड़ा हादसा टला
राजस्थान के कोटा जिले में रोड नंबर 5 पर स्थित एक सीएनजी पंप के पास गुरुवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की जगह के 100 मीटर के दायरे में चार पंप स्थित थे, जिनमें दो पेट्रोल-डीजल और दो सीएनजी पंप शामिल हैं। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। दमकल विभाग ने 10 गाड़ियों से पाया काबू मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे पहले 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए कुल 10 दमकलों को मौके पर तैनात किया गया। आग की लपटें 10-12 फीट तक ऊंची उठ रही थीं, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने की तुरंत कार्रवाई आग लगते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती रही। आग के पास झाड़ियां और पेड़-पौधे होने के कारण इसकी तीव्रता और बढ़ गई। राहत कार्यों के दौरान सीएनजी पंप पर मौजूद सभी वाहनों को हटाया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बिजली आपूर्ति बंद कर रोका हादसा पेट्रोल पंप के मालिक रईस ने बताया कि आग लगने के दौरान पंप के ऊपर से 11 केवी की हाई-वोल्टेज लाइन गुजर रही थी। समय रहते सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के बाद भी एक दमकल को मौके पर तैनात रखा गया, ताकि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 21:33 IST
Kota News: सीएनजी पंप के पास लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां; बड़ा हादसा टला #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaNews #KotaViralNews #KotaFireNews #SubahSamachar