Etawah News: चार चोर दबोचे

इटावा। पूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर 16 जनवरी को हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने फ्रेंड्स कालोनी में पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा किया। बताया कि 16 जनवरी की रात चोरों ने इंदिरा आवास कालोनी निवासी पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के निजी सलाहकार राहुल कुंदेशिया के घर चोरी की थी। इलेक्ट्रानिक सामान और बर्तन चुरा ले गए थे। इसकी रिपोर्ट फ्रेंड्स कालोनी थाने में दर्ज की गई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया था। सीओ सिटी ने बताया कि शुक्रवार रात फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस विजय नगर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्धों के कोकपुरा पुल के नीचे खड़े होने की सूचना मिली। तीनों को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने उमेश कुंदेशिया के घर चोरी की वारदात स्वीकार ली। बताया कि कुछ सामान उन लोगों ने उर्दू मोहल्ला निवासी मोहम्मद दिलशाद की कबाड़ की दुकान पर बेचा है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए चोरों में दो किशोर हैं, जिनकी उम्र 14 व 16 वर्ष है। इनके अलावा छोटू उर्फ अर्जुन निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी व मोहम्मद दिलशाद को पकड़ा गया है। इनके पास से एक डीवीआर और पीतल के बर्तन बरामद हुए हैं। अर्जुन पर वैदपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में फ्रेंड्स कालोनी थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सिपाही रवि देव, इकलेश व योगेश शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ew thief theft case



Etawah News: चार चोर दबोचे #EwThiefTheftCase #SubahSamachar