अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023 : मूलांक 4
Numerology 2023: मूलांक 4 का भविष्यफल अगर आपका जन्म 4,13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो आपके अंक का मुख्य अंक 4 है,जिसके स्वामी कलयुग का प्रधान ग्रह राहु हैं। यह अंक बहुत चतुराई और कूटनीतिज्ञ भरा हैं,ऐसे लोग किसी से भी काम निकलवाने में माहिर होते हैं। यह लोग नियमों को कम ही मानते हैं और किसी भी नियम को तोड़ने के लिए तत्पर रहते हैं। यह 2023 वर्ष 7 अंक का है जिसका स्वामी केतु हैं,जिससे इस वर्ष आपका दिमाग कुछ अधिक भ्रम और वहम भरा रहेगा और आप मानसिक रूप से परेशानी महसूस करेंगे। Career अंक 4 के लिए 2023 का वर्ष व्यापार के लिए तो बहुत बेहतर जाएगा क्योंकि यह 2023 का 7 अंक आपको अपने कूटनीतिज्ञ दिमाग से सामने वालों को शीशे में उतारने में कामयाब करवाएगा। यह वर्ष नए कार्य में आपको नई रिसर्च के साथ नये-नये प्रोजेक्टस पर काम करने के अवसर के साथ उसमें आपको सफलता की प्राप्ति भी करवाएगा। जिससें आपकी नई पहचान बनेगी। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष प्रमोशन के लिए कम बेहतर रहेगा और अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो बहुत ही सोच-समझकर चलें। वैसे भी आप इस वर्ष वहम की वजह से अपने कार्यस्थल में बहुत कुछ खो भी सकते हैं,इसलिए सावधानी रखनी होगी। Finance अंक 4 के लिए वर्ष 2023 धन को लेकर कुछ खर्चों भरा रहेगा। इस बेवजह खर्चों से बचने के लिए आप सलाह के बिना आगे नहीं बढ़ें। अगर आप कुछ कर्ज लेना चाह रहे हैं तो सावधान रहे और बाहर से अधिक कर्ज़ लेकर किसी को बेवकूफ बनाने की कोशिश नहीं करें,नहीं तो आप कर्ज़ में उलझ जाएंगे और आपकी पहचान खराब होगी। यह वर्ष शेयर मार्किट और लॉटरी के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। यह वर्ष किसी ज़मीन में निवेश करने के लिए लाभदायक रहेगा। Relationship अंक 4 के लिए 2023 वर्ष रिश्तों में सावधानी रखने की मांग कर रहा हैक्योंकि आपका वहम और अधिक उम्मीद इस वर्ष रिश्ते को लेकर आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। आप जिससे प्रेम करते हैं वह आपके इस व्यव्हार की वज़ह से आपसे दूरी बना सकता है। इस वर्ष आप एक से ज्यादा रिश्ते बनाकर अपने पहले रिश्ते को भी खराब कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए यह 2023 वर्ष बहुत इमोशनल भरा जाने वाला हैक्योंकि वर्ष की शुरुआत में आपकी वज़ह से ही जीवनसाथी से दूरी बन सकती है ,फिर यही दूरी आपको इमोशनल करेगी और अकेलेपन का एहसास करवाएगी। Health अंक 4 के लिए 2023 का वर्ष सेहत में उतार-चढ़ाव लाएगा क्योंकि आप मानसिक रूप से खुद को कमज़ोर समझेंगे और अपने खाने-पीने का ध्यान नहीं रख पायेंगे और मौसम के बदलाव को भी सह नहीं पाएंगे। यहीवजह आपको सेहत में परेशान करेगी। आपको अपने छाती और गले का बहुत ही ध्यान रखना चाहिए और नशीली चीजों से दूर रहना चाहिए। इस वर्ष में वाहन बहुत सावधानी से चलाए क्योंकि दुर्घटना का योग बन रहा हैं। वर्ष के अंत में पेट और गले में इंफेक्शन की समस्या हो तो लापरवाही नहीं करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 09:52 IST
अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023 : मूलांक 4 #NumerologyPredictions #SubahSamachar