Panipat News: 40 बदमाश पहुंचे जेल, 20 से ज्यादा की खुली हिस्ट्रीशीट

पानीपत। अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के चलते शहर समेत जिले में कूड़े और पराली में लगातार आग लगाई जा रही है। इसके चलते तीन दिन की राहत के बाद एक्यआई फिर से बढ़कर 336 पर पहुंच गया। एक्यूआई इस महीने के 20 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले पांच और सात नवंबर को एक्यूआई 302 और 306 पहुंचा था। एक्यूआई बढ़ने पर लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। सबसे अधिक दम के रोगी और बुजुर्गों को दिक्कत बढ़ गई है। पिछले तीन दिन से एक्यूआई 100 से 146 के बीच था। इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस मिली थी। वीरवार को एक्यूआई एकाएक बढ़ गया। जिले में दिन के समय एक्यूआई करीब 316 पर था। वीरवार रात करीब नौ बजे 336 पर पहुंच गया। ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने ली। वहीं शहर में कूड़ा लगातार जलाया जा रहा है। कुछ लोग नियमों की अनदेखी बरत रहे हैं और निर्माण कार्य भी चलाया जा रहा है। इससे एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ कुलदीप ने बताया कि विभाग की टीम औद्योगिक क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर रही है। ऐसी इकाइयों पर कार्रवाई की जा रही है। गत सप्ताह चार इकाइयों को सील किया गया है। वीरवार को मौसम एक साथ बदला हुआ नजर आया। वीरवार तड़के धुंध पड़ी। शहर से बाहर गांवों के रास्तों पर इसका नजारा देखने को मिला। वाहन चालकों को तड़के समय धुंध के चलते परेशानी का भी सामना करना पड़ा। वहीं दिन के समय धुंध का प्रभाव कुछ कम हुआ। शाम के समय फिर से धुंध पड़ना शुरू हो गई। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: 40 बदमाश पहुंचे जेल, 20 से ज्यादा की खुली हिस्ट्रीशीट #40CriminalsSentToJail #MoreThan20HaveOpenHistorySheets #SubahSamachar