Moradabad News: शहर में 40 एचडब्ल्यूसी फिर भी जिला अस्पताल पर दबाव

मुरादाबाद। शहर की घनी आबादी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 40 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) खोले हैं। यहां समय पर डॉक्टर नहीं मिलते, इसलिए यहां आने मरीजों की संख्या बेहद कम है। जबकि जिला अस्पताल पर हर दिन दबाव बढ़ता जा रहा है। कुछ जगहों पर डॉक्टरों की कमी के कारण सेंटर नहीं चल पा रहे हैं। यहां हर दिन 50 रोगियों की ओपीडी भी नहीं हो पातीं। जिला अस्पताल में ओपीडी का आंकड़ा औसतन 1300 से अधिक रहता है। लोगों को सामान्य बुखार, खांसी व वायरल की दवा लेने के लिए भी जिला अस्पताल आना पड़ रहा है। फिलहाल कुछ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य केंद्रों के भवन में ही चल रहे हैं। किसरौल स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दिसंबर से डॉक्टर तैनात नहीं हैं। पांच सेंटरों के डॉक्टर तैनाती के दो माह बाद ही इस्तीफा दे गए। शनिवार को इन केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन होता है। ऐसे में पीएचसी के प्रभारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। बीते शनिवार को कानून गोयाल, किसरौल समेत कई केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले में भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में कुछ एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती हुई है। 40 में से 35 सेंटरों पर डॉक्टर तैनात हैं, सिर्फ पांच सेंटरों पर तैनाती बाकी है, जोकि जल्द पूरी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: शहर में 40 एचडब्ल्यूसी फिर भी जिला अस्पताल पर दबाव #40HWCsInTheCityButStillPressureOnTheDistrictHospital #SubahSamachar