Pauri News: कार्डियो ओपीडी में 40 मरीजों को मिला परामर्श

कार्डियो ओपीडी में 40 मरीजों को मिला परामर्शसंवाद न्यूज एजेंसी,श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट में बुधवार को आयोजित कार्डियो ओपीडी में करीब 40 मरीजों ने हार्ट संबंधी जांच और परामर्श लिया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं व उपचार संबंधी परामर्श दिए। ओपीडी के दौरान 20 से अधिक मरीजों का मौके पर ही इको किया गया। वहीं, 3 मरीजों की गंभीर हृदय समस्याओं को देखते हुए उन्हें आगे की जांच के लिए कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून में एंजियोग्राफी के लिए बुलाया गया है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने ओपीडी का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ट्रेडमिल टेस्ट (टीएमटी) मशीन को शीघ्र संचालित करने के लिए रखरखाव विभाग को भी निर्देशित किया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मालविया ने बताया कि ओपीडी और आईपीडी दोनों मिलाकर कुल 40 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अब कार्डियो ओपीडी को प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cardio OPD



Pauri News: कार्डियो ओपीडी में 40 मरीजों को मिला परामर्श #CardioOPD #SubahSamachar