Agra News: धनाैली सिविल एन्क्लेव का 40 प्रतिशत काम पूरा, समय पर उड़ान भरने की तैयारी
आगरा के धनौली में सिविल एन्क्लेव का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाप्रबंधक और प्रोजेक्ट प्रभारी अनूप चंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फेज-1 के तहत पिलर, फाउंडेशन, बाउंड्रीवॉल का काम होना है। करीब 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। रिमोट सेंसिंग सिस्टम से मुख्यालय से भी नजर रखी जा रही है। सिविल सोसायटी आफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सचिव अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना और असलम सलीमी ने बताया कि 286 पेड़ों के विस्थापन का कार्य पूरा हो चुका है। खेरिया मोड़ से न्यू सिविल एन्क्लेव (धनौली) तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी को करना है। यह मलपुरा तक मॉडल रोड के रूप में विकसित होगी। इस पर मार्ग पर बिजली के पोल शिफ्ट होंगे। 3 माह में यह काम होना है। यहां एक नाला का निर्माण कराया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 04:52 IST
Agra News: धनाैली सिविल एन्क्लेव का 40 प्रतिशत काम पूरा, समय पर उड़ान भरने की तैयारी #CityStates #Agra #DhanauliCivilEnclave #AgraAirportExpansion #Phase-1Progress #BoundaryWallConstruction #ModelRoadAgra #PwdRoadWork #धनौलीसिविलएन्क्लेव #आगराएयरपोर्टविस्तार #मॉडलरोडआगरा #खेरियाएयरपोर्ट #SubahSamachar
