Balrampur News: देवीपाटन धाम के राजकीय मेले में चलेंगी 40 रोडवेज बसें

बलरामपुर। देवीपाटन धाम के राजकीय मेले में 40 रोडवेज बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है। चैत्र नवरात्र पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में एक माह का राजकीय मेला लगेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तुलसीपुर शहर में अस्थायी बस बनाया जाएगा। रोडवेज बसों के साथ निजी बसें भी श्रद्धालुओं को मेला स्थल पहुंचाएंगी।चैत्र नवरात्र के दौरान शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र का राजकीय मेला शुरू हो जाएगा। मेले के दौरान बलरामपुर डिपो ने 40 बसों को तुलसीपुर से चलाने की तैयारी की है। बलरामपुर डिपो के पास 96 बसों का बेड़ा है, इसमें 10 बसें शटल सेवा की हैं। डिपो ने 40 रोडवेज बसों को तुलसीपुर से संचालित करने की तैयारी की है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान एक माह तक चलने वाले मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की जा रही है। बलरामपुर डिपो के साथ बस्ती, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बहराइच, बलिया, गोंडा, रूपईडीहा, अयोध्या व बाराबंकी के एआरएम को रोडवेज बसें चलाने के लिए पत्र लिखा गया है।जल्द शुरू हो जाएगा बसअड्डारेलवे स्टेशन तुलसीपुर के पास डिपो की बसों के साथ निजी बसों को खड़ा करने के लिए अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। मेला शुरू होने से पहले अस्थायी बस अड्डे का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। - गोपी नाथ दीक्षित, एआरएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: देवीपाटन धाम के राजकीय मेले में चलेंगी 40 रोडवेज बसें #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar