Bareilly News: यातायात माह में 40 हजार चालान
सड़क हादसों में छह की मौत, 19 लोग हुए घायलबरेली। यातायात माह का 30 नवंबर को समापन हो गया। एक महीने में जिलेभर में अभियान चलाकर 40 हजार वाहनों के एक करोड़ रुपये से अधिक के चालान किए गए। इस अवधि में हुए सड़क हादसों में छह की मौत हुई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में सबसे ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने और बाइक पर तीन या अधिक सवारियां बैठाने को लेकर किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, हेलमेट न पहनने पर 34721, सीट बेल्ट न पहनने पर 840 और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को लेकर 45 चालान किए गए। गलत दिशा में वाहन चलाने पर 274, बाइक से स्टंट करने पर दो, तीन या अधिक सवारियां बैठाने पर 1303, ओवर स्पीडिंग पर 264 चालान किए गए। काली फिल्म लगाने पर 26, बिना बीमा पर 369, प्रदूूषण प्रमाणपत्र न होने पर 353 और बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने पर 1935 चालान किए गए। हूटर लगाने पर 34, प्रेशर हॉर्न पर 18 व जातिसूचक शब्द वाहन पर लिखने को लेकर पांच वाहनों का चालान किया गया। इन पर 1.28 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। 90 प्रतिशत हादसे बाइकों सेनवंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक 90 प्रतिशत हादसे बाइक से हुए हैं। बाइक से बाइक टकराने पर दो, कार से बाइक टकराने पर एक और गड्ढे में पहिया जाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होने के चलते तीन लोगों की मौत हुई। संवाद--कोहरे के दौरान होने वाले हादसों में मौत का आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में 25 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य है। इसको लेकर आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं। प्रणव झा, आरटीओ प्रवर्तन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:22 IST
Bareilly News: यातायात माह में 40 हजार चालान #40ThousandTrafficChallansInAMonth #SubahSamachar
