Chandigarh-Haryana News: 38वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले 400 खिलाड़ियों को 51-51 हजार की सम्मान राशि मिलेगी

खेल विभाग की ओर से हरियाणा कैश अवॉर्ड पोर्टल पर खिलाड़ियों से मांगे आवेदन चंडीगढ़। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले विभिन्न खेलों के तकरीबन 400 खिलाड़ियों को राज्य सरकार 51-51 हजार रुपये की सम्मान राशि देगी। इसके लिए वीरवार को राज्य खेल विभाग की तरफ से हरियाणा कैश अवॉर्ड पोर्टल पर आवेदन करने की मांग की गई है। खेल विभाग की तरफ से आवेदन का निरीक्षण करने की प्रक्रिया के लिए एक कमेटी बनाई गई है।उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 153 पदक जीते हैं। इनमें 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य पदक शामिल हैं। इन खेलों में प्रदेश के कुल 689 खिलाड़ियों और लगभग 200 स्पोर्ट स्टाफ ने भाग लिया था। अभी प्रतियोगिता के जरिये पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: 38वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले 400 खिलाड़ियों को 51-51 हजार की सम्मान राशि मिलेगी #Honorarium #NationalGames #SubahSamachar